गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, सहारनपुर के दो लोगों की मौत

गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, सहारनपुर के दो लोगों की मौत
देवप्रयाग(कमल खड़का)। देवप्रयाग में कार खाई में गिर गई जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
दोनों मर्तक सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे है।

देवप्रयाग से पहले तीन धारा के पास हुए इस हादसे में कार हाइवे से 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य मे जुट गए।
पढ़े-उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में युवाओं के लिए बड़ा अवसर,करना है बस ये काम
कार के गहरी खाई में गिरे होने के चलते बचाव कार्य मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
SDRF अत्यंत गहरी खाई से शवों को मुख्य मार्ग में लाने का प्रयास जारी रखे हुए है।
जानकारी के अनुसार राविवार सुबह कोतवाली श्रीनगर से SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 01 किमी आगे तीनधारा की ओर एक आल्टो कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से एसआई जगमोहन सिंह के हमराह SDRF की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू लिए पहुंची।
मौके पर पोस्ट ढालवाला से भी एक डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एक आल्टो कार अनियंत्रित होने से नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमे 02 लोग सवार थे।
दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है।
SDRF इंचार्ज जगमोहन सिंह मोके पर मौजूद है sdrf टीम द्वारा शवों को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
खाई अत्यंत विकट एवम गहरी है वाहन लगभग 200 मीटर के करीब गिरा हुआ है
मृतकों के नाम…..
खुर्शीद पुत्र राशिद, उम्र 43 वर्ष, निवासी:- मोहल्ला गुलाम ओलिया, थाना गंगू, सहारनपुर।
2. शाहमुद्दीन पुत्र अब्दुल हाफिज, उम्र 33 वर्ष,
One thought on “गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, सहारनपुर के दो लोगों की मौत”
Comments are closed.