New Year के स्वागत के लिए कुछ इस तरह है तैयार नैनीताल-मसूरी

नैनीताल(कमल खड़का)। New Year के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है नैनीताल-मंसूरी।
New Year पर नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

नैनीताल के मॉल रोड पर रोशनी से नहाया हुआ बाजार वंहा पहुंचने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
खास खबर-नैनीताल-मंसूरी में नए साल की पार्टी पर हो सकती हैंए कार्यवाही
आपको बता दे कि नैनीताल और मसूरी में किसी भी तरह के नए साल के जश्न पर पूरी तरह से रोक है।
इसके बाद भी नैनीताल New Year के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है।
सरोवर नगरी के मल्लीताल बाजार के प्रवेश मार्गो को झालरों व बिजली की मालाओं से जगमगा दिया गया है।
गाड़ी पड़ाव से रिक्शा स्टैंड और मल्लीताल बाजार जगमगा रहा है।
इसका लाभ भी मल्लीताल के व्यवसायियों को सामूहिक तौर पर व्यवसाय में मिलने की उम्मीद की जतायी जा रही है।
हालांकि पूर्व की भांति नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
लेकिन इसके बाद भी बाजार की सजावट नैनीताल के New Year को लेकर उत्साह को बयां कर रहा है।
One thought on “New Year के स्वागत के लिए कुछ इस तरह है तैयार नैनीताल-मसूरी”
Comments are closed.