दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी।
किसान आंदोलन में कपिल शर्मा अपने ट्वीट पर हुए ट्रोल।
ब्यूरो रिपोर्ट- पिछले 5 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर जुटे किसानों के आंदोलन लगातार जारी है।
किसानों ने सरकार के बुराड़ी के प्रस्ताव को मनाने से साफ इंकार कर दिया है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हरियाणा के किसान केंद्र के कृषि बिल का विरोध कर रहे है।
यह भी पढ़े-दिल्ली में किसानों के आंदोलन को उत्तराखंड से मिल रहा समर्थन
करीबन एक दर्जन राज्यों के किसानों ने दिल्ली-यूपी गेट पर जमावड़ा लगा रखा है।
सोमवार एक फिर किसानों ने यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस का बैरिकेड तोड़ने का काम किया।
किसान अब तक कई बार Delhi police की इस बैरिकेटिंग को तोड़ चुके है।
हालांकि पुलिस ने इन बैरिकेटिंग पर अब पत्थर रखने का काम कर दिया है जिससे किसान इसे आगे न तोड़ सके।
इधर किसानों ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि 4 महीनों का राशन लेके आये है।
उन्होंने किसी भी कीमत पर पीछे हटने को राजी नही है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ट्रोल…..
किसानों के आंदोलन पर जब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट किया तो उनके फॉलोवर ने ही उन्हें कड़ी हिदायत दे डाली।
दरअसल Kapil Sharma ने किसानों को लेकर ट्वीट किया तो उनके ट्वीट पर एक शख्स ने उन्हें चुपचाप कॉमेडी करते रहने की सलाह दी।
कपिल शर्मा का ट्वीट…..
कपिल शर्मा ने किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था…..किसानों के आंदोलन को राजनीतिक रंग न देते हुए, बातचीत से इसका हल निकाला जाना चाहिए, कोई मुद्दा इतना बड़ा नही होता जिसका हाल बातचीत से न निकल सके, हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ है। वो हमारे अन्न दाता है।
यही नही उस व्यक्ति ने उन्हें राजनीति न करने की कोशिश करते हुए केवल कॉमेडी पर ध्यान देने की बात कह डाली।
कपिल शर्मा का पलटवार……
कपिल शर्मा को ट्विटर पर ट्रोल करने की इस कोशिश के बीच कपिल शर्मा ने भी उस व्यक्ति को करारा जवाब दिया।
कपिल ने उस व्यक्ति का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि देशभक्त कहने से कोई देश भक्त नही होता।
उन्होंने आगे लिखा कि 50 रुपए का रिचार्ज करा कर आप ज्ञान न बांचे।