हरिद्वार(अरुण शर्मा)। जे पी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का पहला दिन हरिद्वार में बिता।
पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जंहा माँ गंगा की आरती ओर पूजन किया तो वही संतों से आशीर्वाद भी लिया।

जय प्रकाश नड्डा अपनी पत्नी कमला नड्डा के साथ हरिद्वार गंगा आरती ओर संतों के आशीर्वाद के लिए पहुंचे थे।

आपको बता दे कि जे पी नड्डा का उत्तराखंड में 4 दिन का दौरा है।

जे पी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के पहले दिन हरिद्वार में क्या कुछ रहा खास देखेंगे तस्वीरों के जरिये……..

अखाड़ों में संतों का आशीर्वाद लेने के बाद जे पी नड्डा गंगा पूजन के लिए हर की पौड़ी पहुँचे।
यह भी पढ़े-बाबा रामदेव क्यों बने जे पी नड्डा के ड्राइवर
यंहा पर उन्होंने पत्नी के साथ गंगा पूजन किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए।

हर की पौड़ी पर गंगा आरती ओर गंगा पूजन के समय बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
●राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा का देव भूमि उत्तराखंड आनेपर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन : नरेश बंसल सांसद राज्यसभा
●माँ गंगा आरती-पूजन व संतों के आशीर्वाद से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे 120 दिन के देशव्यापी अभियान की शुरुआत: नरेश बंसल सांसद राज्यसभा
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा के देवभूमि आगमन पर हर्ष जताया है व उनका सपरिवार उत्तराखंड आने पर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया है ।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष एवं उल्लास का विषय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा ने अपना देशव्यापी अभियान तपोभूमि,सैन्यधाम उत्तराखंड से शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा ने माँ गंगा आरती,पूजन व संतों के आशीर्वाद से अध्यात्मिक नगरी हरिद्वार से यह प्रवास आरम्भ किया है।
भारत की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है जो एक राष्ट्र वादी पार्टी के नेता मे ही संभव है, नही तो कोंग्रेस नेता तो गंगा तट पर नमाज पढ़ने व अनशन का कार्य करते हैं।
इनकी सरकारें हर की पौडी क्षेत्र को गंगा मैया की अविरल धारा मनाने से ही मना कर देती हैं ।
नरेश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा अपने इस अभियान में समस्त देश मे 120 दिन का सतत् प्रवास करेंगे जो अपने आप में प्रेरणा का स्रोत है ।
इस प्रवास के दौरान वह हर बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों,सांसदो,मंत्रीगणों व विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रीयो से सीधे संवाद करेंगे।

यही भाजपा को अलग बनाता है ।अन्य दलों ऐसा देखने को नही मिलता।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा जी का देव भूमि उत्तराखंड का यह प्रवास कार्यकर्ताओ मे नई उर्जा एवं उत्साह का संचार करेगा।
जब वह इस उर्जा व उत्साह के साथ जनता के बीच अपने-अपने क्षेत्रों में जाएँगे तो विजय होकर लौटेंगे।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार विकास का परचम लहरा रही है।
उत्तराखंड मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टोलरेंस की सरकार केन्द्र सरकार की मदद से उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
यह जनता के बीच ले जाने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकार के पदाधिकारियों ने करना है ।