मसूरी-नैनीताल में क्रिसमस औऱ न्यू ईयर की पार्टी करने पर होगी ये कार्यवाही

नैनीताल(अरुण शर्मा)। मसूरी और नैनीताल में क्रिसमस-न्यू ईयर का जश्न मनाने वालो के लिए बुरी खबर है।
इस साल मसूरी और नैनीताल में आप क्रिसमस -न्यू ईयर का जश्न नही मना सकते है।

मसूरी और नैनीताल में नए साल के जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
खास खबर-उत्तराखंड के इस इलाके में वन विभाग को पकड़ने है 5 बाघ
नैनीताल हाईकोर्ट के न्यू ईयर के जश्न को लेकर जब सरकार से पूछा गया तो राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा गया।
की देहरादून व मंसूरी में जिला अधिकारी द्वारा सभी होटलों, सार्वजनिक स्थानों ,ढाबो में पार्टियां करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है।
जो भी ऐसे आयोजन कराएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मसूरी के बार नैनीताल में नए साल के जश्न पर जब सवाल उठा तो जिले में रात 8 से 12 बजे तक कर्फ्यू का सुझाव दिया गया।
जिसे कोर्ट ने राज्य सरकार को इस सुझाव पर अमल करने के निर्देश दिए।
जिला मोन्टेरिंग कमेटी द्वारा कोर्ट को सुझाव दिया गया कि क्रिसमस व 31 दिशम्बर को नैनीताल में शाम 8 बजे से लेकर शुबह 10 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाय।
One thought on “मसूरी-नैनीताल में क्रिसमस औऱ न्यू ईयर की पार्टी करने पर होगी ये कार्यवाही”
Comments are closed.