चमोली आपदा में मुवावजे का ऐलान-7 शव मिले ,दर्जनो लापता,रेस्क्यू जारी

चमोली आपदा में मारे गए लोगों को सीएम ने चार-चार की घोषणा।
देहरादून(अरुण शर्मा)। चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में बाढ़ का खतरा भले ही ताल गया हो।
तपोवन में धौली गंगा और ऋषिगंगा नदी के ऊपर ग्लेशियर टूटने से एनटीपीसी और ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त होने से कई लोगों के फंसे होने की संभावना है।

हालांकि कितने लोग फंसे हुए इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है।
सीएम त्रिवेंद्र ने घटना में मारे गए लोगों के लिए चार चार लाख रुपये की घोषणा की है।
मौके पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले पहले घटना का हवाई निरीक्षण किया और उसके बाद जंहा तक बाय रोड जा सकते थे वे गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दो पवार प्रोजेक्ट नष्ट हो गए है यहीं नही वंहा दो टनल थी जिसमे एक मे करीब 15 लोग रहे होंगे जबकि दूसरी में 35 से लेकर 40 मजदूर रहे होंगे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अभी तक 7 बॉडी रिकवर की जा चुकी है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक मोटर पुल ओर चार झूला पुल भी इस घटना में बह गए है।
जबकि जिसमे 35 लोग फंसे है उसमें जवानों का रेस्क्यू अभियान अभी चल रहा है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 60 जवानों का sdrf का दल वंहा रेस्क्यू में जुटा हुआ है।
इसके अलावा itbp के 90 जवानों का दल वंहा जुटा हुआ है।
सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि मौके पर सेना के तीन हैलीकॉप्टर ओर एक वायु सेना का हैलीकॉप्टर मौजूद है।
स्पीकर ने जताया दुःख
विधानसभा अध्यक्ष ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार एवं रैस्क्यू टीम लापता लोगों को ढूंढने में मुस्तैदी से कार्य कर रही है जिसमें कई लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता भी हासिल हुई है।
One thought on “चमोली आपदा में मुवावजे का ऐलान-7 शव मिले ,दर्जनो लापता,रेस्क्यू जारी”