अल्मोड़ा(अरुण शर्मा)। अल्मोड़ा में कभी पर्यटकों के लिए खुशी और उत्साह का सबब रहा दो पेड़ो का जोड़ा अब शायद कभी न दिखाई दे।
भारी बारिश के चलते यह 100 साल पुराना बेमेल जोड़ा धराशाही हो गया।
देखें वीडियो में पेड़ो की खूबसूरती…..
100 वर्ष पुराना बोगनविलिया और देवदार के वृक्षों का जोड़ा हुआ धराशाई
पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र था बोगनविलिया और देवदार का बेमेल जोड़
पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरीके से हुआ बाधित
नगर की माल रोड में बड़े पोस्ट आफिस के पास स्थित था पेड़