Rajaji Tiger Reserve में वन्य जीव सप्ताह की हुई शुरूआत

हरिद्वार (विकास चौहान)। वन्य जीव सप्ताह की शुरुआत हो गई है , 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाली इस सप्ताह के पहले दिन राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) की सभी रेंजों जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। राजाजी (Rajaji) प्रशासन ने स्कूली छात्र छात्राओं को वन और वन्यजीव संरक्षण की जानकारी दी साथ ही क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगो को भी जागरूक किया। इस दौरान रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी ने कहा कि वन्य जीव सप्ताह के सातों दिन अलग अलग स्थानों पर जन जागरूक कार्यक्रम चलाये जायेंगे और लोगो को ये सन्देश दिया जायेगा कि वन्य प्राणी भी हमारे लिए अमूल्यवान है , उन्हें भी जीने का अधिकार है और उन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्त्तव्य है।
खास खबर :—जन सेवा को अग्रसर अमृत संसाधनम् का Portal हुआ लांच
इस दौरान रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी , वन दरोगा महाबीर सिंह चौहान, सत्यप्रसाद कण्डवाल, राजेन्द्र सिंह, विनय कुमार बीट अधिकारी ओमप्रकाश, नन्द किशोर व हरपाल सिंह सभी व आऊट सोर्स श्रमिक व कई स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।