हरिद्वार(अरुण शर्मा)। बीजेपी विधायक के बाद अब बीजेपी मेयर के ऑडियो वायरल हो गया है।
रुड़की मेयर गौरव गोयल के वायरल हो रहे इस ऑडियो में वे निगम कर्मचारी को धमका रहे है।
यही नही इस ऑडियो में वे मंत्री को भी ठेंगा दिखाते हुए सुनाई दे रहे है।
सुने रुड़की नगर निगम के मेयर का वायरल ऑडियो
वायरल ऑडियो में मेयर गौरव गोयल कह रहे है कि मैं यहां का मालिक हूं और वे जो चाहेंगे वही होगा।
कर्मचारी को धमकाते हुए वे अधिकारियों के दो दिन में ट्रांफर कराने का दावा कर रहे है।
दरअसल मेयर का फोन नही उठाने पर कर्मचारी से नाराज थे ।
उनका गुस्सा टैब ओर बढ़ गया जब कर्मचारी मुख्य नगर आयुक्त मैडम के पास होने के चलते फोन नहीं उठा पाने की बात कही।
ऑडियो में वे कह रहे है कि मै 4 साल 2 महीने नगर निगम का मेयर हूँ।
बीजेपी की सरकार है जो चाहूंगा वो नगर निगम में होगा।