उत्तराखंड कोरोना अपडेट-Sunday को 8 लोगों की कोरोना से हुई मौत।
उत्तराखंड में कोरोना के 389 नए मरीज पाए गए।
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही थोड़ी कम हुई हो लेकिन अभी खतरा नही टला है।
राविवार को Helth department द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 08 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
पढ़े-शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े
जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 1222 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
जबकि 389 नए कोरोना के मरीज सामने आए है।
जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ कर 74340 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें-जानिए उत्तराखंड में सूर्यधार झील का पर्यटन में क्या होगा योगदान ?
राज्य में 67475 लोग कोरोना को अब तक मात दे चुके है।
इन आंकड़ो के साथ प्रदेश में रिकवरी रेट 90.77 प्रतिशत हो गया है।
उत्तराखंड में 13844 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राविवार को 11400 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
शनिवार को हेल्थ deparment की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में देहरादून में 168, हरिद्वार में 30 जबकि पौड़ी गढ़वाल में 45 नए कोरोना के मरीज मिले।
जबकि 59 कोविड-19 के नए मरीज पिथौरागढ़ में मिले जबकि नई टिहरी में 21 नए मरीज मिले ।
देहरादून में 146, हरिद्वार में 49 जबकि टिहरी गढ़वाल में 24 नए कोरोना के मरीज मिले है।
पौड़ी गढ़वाल में 57, उधमसिंह नगर में 33 नए मरीज मिले है।