हरिद्वार(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड के हरिद्वार के रुड़की तहसीलदार की गाड़ी नहर में गिर गई।
सुनैना राणा की गाड़ी नजीबाबाद के समीप यह हादसा हुआ।
हादसे में सुनैना राणा सहित उनके चालक ओर अर्दली की मौत हो गई।
हादसा बीती रात्रि नैनीताल से वापस आते समय हुआ ।
तहसीलदार सुनैना राणा व चालक सुंदर का शव बरामद कर लिया गया है।
जबकि नहर में बहे अर्दली ओमपाल की तलाश जारी है।
घटना के बाद से हरिद्वार व रुड़की से कई प्रशासनिक महकमे में शौक की लहर है।
मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत औऱ पूर्वमुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी घटना पर गहरा दुःख जताया है।