हरिद्वार(पंकज पाराशर)। हरिद्वार जिले के एक गॉंव में तीन गुलदारों ने डेरा डाल दिया है।
जिसके चलते गांव में दहशत का मौहाल है औऱ लोग डरे हुए है।
हरिद्वार के भगवानपुर तहसील के गाँव हसनपुर मदनपुर में तीन गुलदार की दहशत है।
देखें वीडियो में गुलदार……..
गाँव में एक साथ तीन गुलदार के घुसने की घटना दूकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जिसके बाद पूरा गांव दहशत में दिखाई पड़ रहा है।
इसकी सुचना वन विभाग को दी है वन विभाग ने गाँव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया हुआ है।
लेकिन अभी तक गुलदार पकड़ में नहीं आ रहे है।
आपको बता दे कि गाँव में पिछले एक महीने से गुलदार की दहशत बनी हुई है।
इस दहशत को गांव में घुसे तीन गुलदार ने बढ़ा दिया है।
हांलाकि अभी तक किसी को नुक्सान पहुंचाने की खबर नहीं आई है।
वन विभाग ने भी ग्रामीणों से अकेले खेत में नहीं जाने की अपील की है।
वन विभाग के अधिकारी का कहना है की गुलदार गाँव मे घुसा है इसकी जानकारी है।
उन्होंने बताया गाँव के जंगलों में पिंजरा लगाया है, लगातार टीम गाँव मे गस्त कर रही है।
गाँव वालों को जागरूक और सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए गए है।