हरिद्वार (विकास चौहान)। लौह पुरूष (Iron Man) सरकार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयन्ती पर भेल के सेक्टर 4 मे पटेल कुर्मी क्षत्रिय समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समाज के अध्यक्ष गिरिजाशंकर सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड अध्यक्ष सत्यनारायण सचान एवम् विशिष्ट अतिथि के तौर पर योगेन्द्र कुमार गंगवार पर्यटन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून रीजन मौजूद रहें।
भेल के सेक्टर चार के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं। जिसकों कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने सराहा। इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कहा कि सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश व समाज के हितार्थ समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो आज देश की दिशा और दशा अलग व सुद्रढ होती। आज हम सभी को उनसे सीख लेते हुए देश हितार्थ कार्य कराना चाहिए।
