‘पहल’ संस्था की अच्छी पहल,निर्धन बच्चो को करेंगे शिक्षित।
हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग में इन बच्चों को निरंतर कराई जाएगी पढ़ाई।
हरिद्वार(कमल खड़का)। ‘पहल’ संस्था की अच्छी पहल, 35 निर्धन बच्चो को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा।
‘पहल’ की अच्छी पहल की इस शुरुवात में उनको दूसरी संस्थाओं का भी भरपूर साथ मिल रहा है।

हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग में एक पहल संस्था और श्री गंगा सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 35 निर्धन बच्चों को निशुल्क पठन-पाठन शुरुवात की गई।
इन निर्धन बच्चों को निशुल्क पठन-पाठन सामग्री और ट्रेक सूट,मास्क, सेनेटाईज़र वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़े-मेलाधिकारी दीपक रावत पहुंचे जूना अखाड़ा तो संतो ने किया स्वागत
साथ ही प्रतिदिन शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी,जो निरंतर चलती रहेगी।
एक पहल संस्था के अध्यक्ष आशीष गौड़ ने बताया की सभी बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु सर्वप्रथम सेनेटाइज़ करके मास्क पहनाए गए।
सभी बच्चों को ट्रेक सूट की व्यवस्था निशा चौधरी द्वारा की गयी।
रविंद्र शर्मा व नितिन के द्वारा इस कार्य हेतु ११०० रुपय की धनराशि सहायतार्थ देनी की घोषणा की गयी।
एक पहल संस्था के उपाध्यक्ष यश लालवानी ने कोरोना के समय को अभाव से अवसर बनाने का एक सफल प्रयास बनाकर दिखाया ।
एक पहल संस्था के महामंत्री ने बताया की संस्था आगे भी अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर निरंतर समाज के हित में प्रयास करती रहेगी।
समाज के इस काम में संकल्प प्रकाश संस्था के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के साथ समाजसेवी से जनप्रिय नेता बने डॉ० विशाल गर्ग, पार्षद कन्हैया खेवड़िया, पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट,
नितिन, अखंड ब्राह्मण सभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदित्य झा, युवा ज़िलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी,
प्रदेश मीडिया प्रभारी गगन नामदेव, एडवोकेट राघव गुप्ता, मनोज निषाद, ठाकुर विक्रम सिंह,
गंगा स्वच्छ क्रांतिकारी सुभाष चंद्र रूहैला, निशा चौधरी, सोनिया, शशि शर्मा आदि ने शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन व मर्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एक पहल संस्था से अध्यक्ष आशीष गौड़, महामंत्री शेखर गुप्ता, उपाध्यक्ष यश लालवानी
माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट से अनिकेत गिरी, साहिल घावरी, अनिता गिरी, अभिषेक व आशीष गिरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।