खबर उत्तराखंड राजकाज की-पलायन आयोग में 5 सदस्य हुए नामित।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की गुरुवार की राजकाज अपडेट।
जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार सीज,कार्यालय भी सील
देहरादून(अरुण शर्मा)। शासन द्वारा जिला पंचायत उत्तरकाशी में अनियमितताओं के पर कार्यवाही की गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों को सीज करते हुए कार्यालय को भी सील किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला पंचायत उत्तरकाशी के वित्तीय परामर्शदाता धर्मेंद्र सिंह रावत को उनके मूल पद अवमुक्त करने के आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रभारी ओर सह प्रभारी के दौरे के मायने
इसके अलावा उनको अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक निदेशालय विभागीय लेखा देहरादून से संबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं।

खबर उत्तराखंड राजकाज की में दूसरी खबर
पलायन आयोग में सदस्य नामित…….
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में 5 सदस्यों को नामित किया।
नामित सदस्यों में रामप्रकाश पैन्यूली टिहरी गढ़वाल,
सुरेश सुयाल रानीखेत अल्मोड़ा,
दिनेश रावत घण्डियाल पौडी गढ़वाल,
अनिल सिंह शाही अल्मोड़ा एवं रंजना रावत भीरी रूद्रप्रयाग शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन आयोग में सदस्यों के नामित किये जाने से आयोग को अपने कार्यो को बेहतर ढ़ंग से संचालन में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से पलायन को रोकना हमारे लिये बड़ी चुनौती रही है।
खबर उत्तराखंड राजकाज की में तीसरी खबर
नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा…….
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के साथ सिंचाई विभाग के अन्तर्गत नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर नाबार्ड वित्त पोषित नवीन विभिन्न योजनाओं हेतु 102 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
नाबार्ड वित्त पोषित नवीन 16 योजनाओं में पौड़ी जनपद के ग्राम खैरासेंण में पूर्वी नयार नदी पर बहुद्देशीय जलाशय का निर्माण,
कर्णप्रयाग में अलकनन्दा नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा का कार्य, देहरादून के सहसपुर विकासखण्ड के सभावाला की गढ़वाली बस्ती में पुस्ते का निर्माण
अन्य जनपदों में बाढ़ सुरक्षा ,नहरों एवं नलकूपों के निर्माण, लिफ्ट सिंचाई योजना एवं अन्य कार्य शामिल हैं।
खबर उत्तराखंड राजकाज की में अगली खबर….
विश्व मोहन बडोला के निधन पर सीएम ने जताया दुख ……
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकार, रंगकर्मी और अभिनेता विश्व मोहन बडोला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व0 बडोला ने फिल्मों एवं धारावाहिकों में अभिनय करने के साथ ही पत्रकारिता से भी जुड़े रहे।
उन्होंने अपने अभिनय एवं लेखनी से थियेटर, फिल्म जगत एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की भी पहचान बनायी थी।
खबर उत्तराखंड राजकाज की में अगली खबर
सीएम त्रिवेंद्र का केंद्रीय मंत्री को पत्र……