MDH मसाले वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन।
दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन।
डेस्क न्यूज़-MDH मसाला के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार की सुबह निधन हो गया।
मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी नही रहे।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड का गजब पुल, इस पर इंसानों का चलना मना है,केवल सांपों के लिए है
धर्मपाल गुलाटी का निधन गुरुवार को दिल्ली के निजी चिकित्सालय में हुआ। MDH मसाले वाले महाशय धर्मपाल
जानकारी के अनुसार महाशय धर्मपाल गुलाटी पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

बताया जा रहा है की गुरुवार की सुबह उन्हर दिल का दौरा पड़ा । MDH मसाले वाले महाशय धर्मपाल
महाशय धर्मपाल गुलाटी 98 साल के थे,यही नही बताया जा रहा है कि पिछले माह वे कोरोना से भी ग्रसित हो गए थे,लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने कोरोना को भी हरा दिया था।
पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी MDH मसाले वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उनके सरल और सौम्य स्वभाव का जिक्र करते हुए उनके जाने को बड़ी क्षति बताया है।
MDH मसाले वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक….
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के 98 साल की उम्र में निधन पर शोक व्यक्त किया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धर्मपाल बहुत ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे।उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया।
अग्रवाल ने कहा कि एमडीएच मसालों के व्यवसाय के रूप में उन्होंने इतनी उम्र तक अपनी छाप छोड़ी हुई थी।
व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति द्वारा पिछले साल महाशय धर्मपाल गुलाटी को पद्मविभूषण से सम्मानित भी किया गया था।
विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।