देहरादून(अरुण शर्मा) उत्तराखंड कैबिनेट ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी मुहर लगाई।
उपनल में नौकरियों के लिए सरकार ने दरवाजे खोल दिये है।
पहली प्रथमिकता पूर्व सैनिको के परिजनों को ही होगी
30 बिंदु कैबिनेट बैठक में लाये गए। इनमें से 1 बिंदु पर कैबिनेट की उप समिति बनाई गई है।
28 फैसलों पर लगी मुहर,1 बिंदु पर बनी कमेटी, एक फैसला हुआ वापस किया गया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने को नया प्लान….
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को शुरू किया गया
ई बुकिंग करने वाले पर्यटकों को मिलेगी 1000 की छूट
पर्यटक स्थलों पर मिलेगी छूट,3 दिन रहने पर मिलेगी छूट
उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को विधेयक लाने पर मंजूरी
राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की अवधि 1 साल बढ़ाई गई
257 शिक्षकों को लाभ
मेडिकल कालेज में मेडिकल सोशल वर्क सेवा नियमावली को मंजूरी
उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा नियमावली में संशोधन को मंजूरी
40 लाख रुपये देगी प्रदेश सरकार मोबाइल कंपनियों को देगी
एक्सरे प्राविधिक सेवा नियमावली को मंजूरी
यमनोत्री रोपवे को मैसर्स कम्पनी के साथ विवाद को सरकार ने किया खत्म
खरसाली यमनोत्री रोपवे को सरकार अब बनाएगी पीपीमोड पर