देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में 3 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।
हरिद्वार में जिला अधिकारी रहे सचिन कुर्वे को लंबे समय बाद शासन में जिम्मेदारी मिली है।
आईएएस आनंद वर्धन से प्रमुख सचिव आबकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी हटा दी गई है।
लंबे समय से प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस सचिन कुर्वे को यह जिम्मेदारी दी गई है।
उन्हें सचिव आबकारी बनाया गया है।
दूसरी ओर आईएएस आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आलोक शेखर इस समय अपर सचिव शिक्षा और उरेडा के निदेशक का दायित्व देख रहे है।