उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, जिलो के डीएम हुए इधर से उधर

उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, जिलो के डीएम भी बदले
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में बदले गए के जिलो के जिलाधिकरी
11 आईएएस अफसर और 1 पीसीएस अफसर का हुआ तबादला।
खास खबर-चमोली आपदा पर पैसों से तो नही लेकिन कुछ इस तरह आये आगे,किया ये काम
यही 5 जिलो के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया है।

उत्तराखंड में सबसे बेहतरीन काम कर रहे डीएम सविन बंसल को नैनीताल से हटा कर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवम स्वास्थ्य शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
जबकि नैनीताल में धीरज सिंह गबरियाल को भेजा गया है जो अभी तक पौड़ी डीएम की जिम्मेदारी देख रहे थे।
डीएम पिथौरागढ़ विजय कुमार को पौड़ी जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है।
अल्मोड़ा में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा प्राथमिक बनाया गया है।
आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को चंपावत डीएम से अल्मोड़ा जिलाधिकारी बनाया गया है।
आईएएस आनद स्वरूप को पिथौरागढ़ डीएम बनाया गया है वे अब तक अपर सचिव लघु उद्योग की जिम्मेदारी देख रहे थे।
आईएएस सौरभ गहरवार को सीडीओ हरिद्वार बनाया गया है वे अब तक सीडीओ पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
सौरभ गहरवार की जगह आईएएस अनुराधा पाल को पिथिरागढ़ भेजा गया है।
One thought on “उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, जिलो के डीएम हुए इधर से उधर”