उत्तराखंड में 4 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव

देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया।
आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल से प्रभारी सचिव आबकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
उन्हें प्रभारी सचिव महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस मनुज गोयल को अल्मोड़ा के सीडीओ पद से हटा कर उन्हें रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी बनाया गया है।
आईएएस रोहित मीणा को अल्मोड़ा सीडीओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
जबकि उनसे प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की अतिरिक्त जिमेदारी हटा दी गई है।
उनके स्थान पर इन दोनों विभागों को आईएएस वंदना सिंह देखेंगी, वंदना अभी प्रतीक्षा में चल रही थी।