हीटर से लगी आग में एक व्यक्ति की जलने से मौत।
नैनीताल के मल्लीताल में मिठाई की दुकान में लगी आग
नैनीताल (अरुण शर्मा)। हीटर से लगी आग जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
दरअसल नैनीताल जिले के मल्लीताल ताल में कड़ाके की ठंड थी और ठंड से बचने को जलाया था हीटर।
लेकिन हीटर से लगी आग भीषण हो गई, आग इतनी भयावह थी कि भागने का मौका भी नही मिला और उसी आयग में जलकर मार गया।
घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मल्लीताल की है जंहा एक मिठाई की दुकान में हीटर से आग लग गई।
यह भी पढ़े-रविवार को उत्तराखंड में क्या रही कोरोना की रफ्तार,कितनी हुई मौत
इसमे एक बुजुर्ग व्यक्ति की जलने से मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि चार मंजिला इस इमारत में एक मिठाई की दुकान थी और उसमे दो लोग सो रहे थे।
जिन्होंने कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हीटर जलाया हुआ था। लेकिन देर रात दुकान में भीषण आग लग गई।
मामला नैनीताल जिले के मल्लीताल का है जंहा एक मिठाई की दुकान में देर रात आग लग गई।
आग इतनी ज्यादा थी कि 4 मंजिला इमारत में पूरा धुँवा धुँवा हो गया।
हर तरफ अफरा तफरी मच गई, लोग अचानक फैले इस धुंवे से भयभीत हो गए।
बताया जा रहा है कि कमरे में जल रहे हीटर की वजह से ही यह भीषण आग लगी।
हीटर से लगी आग में मिठाई की दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
यही नही इस आग से आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था।
4 मंजिला इमारत अफरा तफरी मच गई आनन-फानन में फायर ब्रिगेड सूचना पर दमकल कर्मियों ने पुलिस मौके पर पहुस्थाकििहैै।
1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया ।
गनीमत यह रही की आग फैली नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दे कि मृतक पैरालाइसिस से ग्रसित थे, इसलिए नहीं निकल पाए।
जबकि मकान मालिक हरेंद्र बिष्ट तीसरी मंजिल से गैस सिलेंडर को बाहर फेंकते समय हाथ झुलस गया।
हीटर और ब्लोवर के साथ रखें सावधानी
- हीटर और ब्लोवर को कमरे में जलाने से पहले आप को कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
- पहला जिस कमरे में आप हीटर जलाए उस कमरे में एक छोटी बाल्टी में पानी रखना चाहिए।
- दरअसल हीटर आपके रूम की ऑक्सीजन को भी जलता है जबकि कमरे में रखी पानी की बाल्टी इसको रोकती है।
- दूसरा हिटर ओर ब्लोवर को बेड से दूर रखना चाहिए।
- रूम में हीटर या ब्लोवर जलाते समय वेंटिलेशन का भी खास ध्यान रखना चाहिए।
- सर्दियों में ठंड से बचने के लिए इन कुछ चीजों को आप पालन करेंगे तो हीटर ओर ब्लोवर से लगने वाली आयग से आप आसानी से बच सकते है।