देहरादून(अरुण शर्मा)। चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर आज देहरादून से मिली। प्रदेश के बाहर से भी अब श्रद्धालु यात्रा पर आ सकेंगे।
चारधाम के लिए बनाई गई देवस्थानम बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया। यात्रा को अब प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया गया है।
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले कोरोना का टेस्ट करना होगा। जिसके बाद मंजूरी मिलने पर ही यात्रा पर आया जा सकता है।
यही नही इसमे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु को अपनी ओरिजिनल आई डी साथ मे लानी होगी।
आपको बता दे कि फिलहाल केवल प्रदेश के यात्रियों के लिए ही चारधाम यात्रा की मंजूरी दी हुई थी।
फिलहाल बोर्ड ने अपने इस फैसले में ओर भी गाइडलाइन जाती की है। जिसका पालन यंहा आने वाले यात्री को करना होगा।