हरिद्वार (विकास चौहान)। कभी आम रेहडी पटरी वाले का सौ ग्राम पोलिथिन पर कई हजार का चालान कर फेमस होने वाले हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी और मौजूदा मेला अधिकारी खुद अखाड़े में प्लास्टिक ( Plastic ) की प्लेट में खाना खाते दिखे।
खास खबर :— Loharinagpal Project को फिर से शुरू करने विरोध करेगा मातृ सदन- स्वामी शिवानंद
जी हॉ हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत (Deepak Rawat ) निर्मल अखाड़े की और से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां आने वाले सभी लोगों को प्लास्टिक ( Plastic ) के प्लेटो में भोजन परोसा गया, जिसमें ना केवल वहां आने वाले संतो, विधायको ने भोजन किया बल्कि खुद दीपक रावत (Deepak Rawat ) भी इन्ही प्लास्टिक ( Plastic ) की प्लेटों में भोजन करते दिखाई दिए। इससे पूर्व जब दीपक रावत हरिद्वार के जिलाधिकारी हुआ करते थे तो आए दिन रेहड़ी पटरी वालो से लेकर बाईक पर सामान ले जा रहे आम नागरिक का चालान कर सुर्खीयों में रहते थे। आज ऐसा क्या हुआ जो उन्हें प्लास्टिक की प्लेट में खाना पड़ा और इसका कोई विरोध भी नहीं हुआ । जबकी प्रधानमंत्री मोदी भी खुद प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने अपील कर चुके है।