लखनऊ(अरुण शर्मा)। अल्मोड़ा में हुई सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।
उत्तराखंड के चार जिलों में हुई सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को होने जा रही है।
यह परीक्षा अल्मोड़ा में आर्मी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
भर्ती अल्मोड़ा,बागेश्वर,उधमसिंह नगर और नैनीताल के लिए आयोजित की गई थी।
25 फरवरी से 3 मार्च तक चली इस भर्ती में चार जिलों के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया था।
रिव्यू मेडिकल के लिए भी अब युवाओं को बरेली सेना अस्पताल की जगह अल्मोड़ा सेना कार्यलय पहुंचना होगा।
ये अभ्यर्थी 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट करने को कहा गया है।
इस समय के बाद आने वाले अभ्यर्थी को अनुपस्थित माना जायेगा।
मेडिकल में फिट अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र अल्मोड़ा में ही दिए जाएंगे।
26 अक्टूबर को थल सेना भर्ती कार्यलय से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
इस भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी।
परीक्षा अल्मोड़ा के आर्मी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी