उत्तराखंड पुलिस के सीओ के हुए तबादले,हरिद्वार आये नए अधिकारी

देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड पुलिस में कई सीओ को इधर से उधर किया गया है।
बड़ी मात्रा में हुए इन तबादलों में कई जिलों के सीओ को बदला गया है।

12 पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) को स्थानान्तरित किया गया है।
1. चन्दन सिंह बिष्ट, हरिद्वार से सीआईडी मुख्यालय, देहरादून।
2. विजय थापा, नैनीताल से ऊधमसिंहनगर।
3. महेश चन्द्र बिन्जौला, ऊधमसिंहनगर से टिहरी गढ़वाल।
4. महेश चन्द्र जोशी, बागेश्वर से आईआरबी-प्रथम।
5. विपिन चन्द्र पन्त, चम्पावत से बागेश्वर।
खास खबर-जसपुर रैली में बंशीधर भगत ऐसा क्या कहा कि नेता जी को लग गई मिर्ची
6. विवेक कुमार, देहरादून से हरिद्वार।
7. विरेन्द्र दत्त उनियाल, पुलिस मुख्यालय से देहरादून।
8. जूही मनराल, टिहरी गढ़वाल से देहरादून।
9. रविन्द्र कुमार चमोली, चमोली से एटीसी हरिद्वार।
10. श्रीमती संगीता, बागेश्वर से सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी।
11. अविनाश वर्मा, आईआरबी-प्रथम से चम्पावत।
12. बहादुर सिंह चौहान, सीआईडी मुख्यालय देहरादून से हरिद्वार।
।
One thought on “उत्तराखंड पुलिस के सीओ के हुए तबादले,हरिद्वार आये नए अधिकारी”
Comments are closed.