देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड के पहाड़ो पर अब स्वास्थ्य सेवाओं में दिखेगा सुधार
पहाड़ पर मोटर बाइक से स्वस्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की तैयारी त्रिवेंद्र सरकार कर रही है।
मोटर बाईक पैरामेडिक से पर्वतीय क्षेत्रों में मौके पर जाकर मरीजों को त्वरित चिकित्सा दी जा सकेगी।
इसके लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट देहरादून और ग्लोबल हेल्थ एलायंस, यूनाइटेड किंगडम के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि दोनों संस्थाओं के मध्य इस समझौते से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को काफी लाभ होगा।
मोटर बाईक पैरामेडिक से पर्वतीय क्षेत्रों में मौके पर जाकर मरीजों को त्वरित चिकित्सा दी जा सकेगी।
रोजगार की दृष्टि से भी युवाओं को लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है।