AVBP बीजेपी विधायक के खिलाफ सड़को पर
हरिद्वार(अरुण शर्मा)। बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है।
इस बार AVBP ने विद्यायक के वाइरल ऑडियो को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
चैंपियन का AVBP कार्यकर्ता के साथ गाली गलौच वाली ऑडियो वाइरल हुआ था।
जिसके बाद AVBP ने विधायक के माफी न मनागनेकी सूरत में सड़कों पर उतने का एलान किया है।
शुक्रवार को लक्सर में एबीवीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस त को लेकर घोषणा की गई।
अखिल भारतीय विद्या परिषद के कार्यकर्ताओं ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
खानपुर विधायक द्वारा माफी नहीं मांगने पर सड़कों पर उतरेगी एबीवीपी व करेगी पुतला दहन
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का यह पहला मौका नही है जब वे इस तरह से विवादों में आये हो।
इससे पहले भी कई बार कुंवर प्रणव चैंपियन अपनी वायरल ओर विवादित वीडियो के चलते सुर्खियों में रहे।
जिसके चलते उन्हें पार्टी से भी निष्काषित होना पड़ा था।
AVBP बीजेपी विधायक के खिलाफ सड़को पर