देहरादून( ब्यूरो)। उत्तराखंड को बीसीसीआई ( BCCI) से एफीलिएशन मिलने के बाद क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने देहरादून में राजीव शुक्ला का स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार ने भी देहरादून में आईपीएल चेयरमैन ओर डिरेक्टर राजीव शुक्ला का स्वागत किया।
खास खबर :— महिला पर हमला कर चोरी का प्रयास करने वाले चोर को Police ने किया गिरफ्तार
आपको बताते चले कि बीसीसीआई से उत्तराखंड क्रिकेट को जब से एफीलिएशन मिली है तभी से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है । इसी कड़ी में बुधवार देर शाम देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की तरफ से एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें आईपीएल चेयरमैन और डायरेक्टर राजीव शुक्ला का देहरादून के सरोवर पोर्टिको होटल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार के सेक्रेटरी इंद्र मोहन बड़थ्वाल , अनिल खुराना ओर पी सी वर्मा शामिल रहे।