चमोली(अरुण शर्मा)। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत चमोली दौरे ओर थे। जंहा उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’दिशा’ की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने ऑल वेदर रोड, एनएच , आपदा से प्रभावित क्षेत्रों होने वाले कार्य समय पर करने के निर्देश के अधिकारियों को दिए।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत
ने कहा कि किसान बिल का विरोध वे लोग कर रहे है जो किसानों के उत्पाद को बेचने में बिचैलिये का काम करते थे।
पहली बार प्रधानमंत्री ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिचैलियों को समाप्त कर किसान को अपनी उपज कहीं भी बेचने के लिए खुली छूट दी है।
इससे किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए किसान पेंशन, किसान सम्मान निधि की व्यवस्था कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है।
सांसद ने नई शिक्षा नीति को बच्चों के भविष्य को सुरक्षा देने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक जैसी शिक्षा व्यवस्था से हर वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार की हर घर नल, हर घर जल की जो योजना चल रही है।
जो 2022 तक पूरी हो जायेगी और हर परिवार को स्वच्छ जल की उपलब्धता होगी।
उन्होंने कहा कि बदरी केदार के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
उससे आने वाले समय में यहां के लोगों को काफी राहत महसूस होगी और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा।