देहरादून(कमल खड़का)। देहरादून का बहुत ही व्यस्त चौराहा जंहा से न जाने कितने ही vip गुजरते है रोजाना,
लेकिन सोमवार की ऐसा कुछ हुआ कि सभी चकित हो गए।
सोमवार की सुबह इसी चौक पर जब एक vip फ्लीट अचानक रुकी।
काफिले की एक गाड़ी सड़क किनारे एक भिखारी के पास रुकी ओर उस गाड़ी से निकले खास व्यक्ति ने 5 हजार का चेक निकालकर उसे दिया।
वह खास सख्स कोई और नही उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल थे।
जिन्होंने अपने खास अंदाज से भिखारी की मदद की ।
शायद यह पहली बार होगा कि किसी ने चैक के माध्यम से किसी भिखारी की मदद की हो।
आपको बता दे कि प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष को गरीबों एवं जरूरतमंदों को चिन्हित कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।
अग्रवाल ने 3 माह पूर्व विधिवत राजकरण से आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी थी।
आज जब चेक बनकर तैयार हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने खुद विधानसभा जाते समय उन्हें यह चेक दिया ।
खुश है राजकरण…..
भिक्षुक राजकरण से पूछा गया तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं था, उनका कहना था कि यह बड़े साहब जब भी इधर से गुजरते हैं तो मुझे कुछ ना कुछ धनराशि जरूर देते हैं।