राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ली शपथ।
नरेश बंसल सहित कई सांसदों को उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने दिलाई शपथ
दिल्ली(ब्यूरो)। सोमवार को नवनिर्वाचित सासंद राज्यसभा नरेश बंसल परिवार जनों व समर्थकों के साथ संसद पहुंचे।
नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने हिन्दी मे शपथ ग्रहण की।
यह भी पढ़े-कैसे दिग्गजों को पछाड़कर नरेश बंसल को मिला राज्य सभा का टिकट
उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा एम वैकंया नायडू ने दिलाई।

राज्यसभा के मुख्य हॉल मे आयोजित नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसदो के शपथग्रहण समारोह मे भाग लिया।
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के साथ कर्नाटक,उत्तरप्रदेश के नवनिर्वाचित संसद सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
यह भी पढ़े-सोमवार को उत्तराखंड में क्या रहे कोरोना के फिगर,9 लोगों की हुई मौत
सभी को शपथ उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा एम वैकंया नायडू ने दिलाई।
उत्तरप्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी नरेश बंसल जी के साथ शपथ ली।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई…..
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के शपथग्रहण पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
उपराष्ट्रपति एम वैकंया नायडू की सिख………
सभापति ने कहा कि सदन का सत्र कोरोना संकट काल मे कब होगा यह अभी निश्चित नही है।

समय से प्रगती हेतु नय सदस्यों की आवश्यकता है जो उसमे प्रतिभाग कर समिति के कार्यो को आगे बढ़ाएगे।
इसी हेतु सत्र से पहले यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि नए सदस्य समिति की बैठको मे भाग ले सके।
उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री एम वैकंया नायडू ने सभी को मास्क लगाने व दो गज की दुरी बनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने सभी को नवीन दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सभी सदस्यों को राज्य सभा के प्रोटोकोल से समबन्धित विभिन्न पुस्तकों को पढ़ने के लिए कहा।
जिससे नए सदस्य को राज्य सभा की कार्यवाही मे भाग लेने मे सुगमता हो सभी नियमों का ज्ञान हो।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों की राज्य सभा सदस्यो से बहुत अपेक्षा होती है ,उनके आचरण, व्यवहार को युवा पीढ़ी फोलो करता है।
उन्होंने सभी को सदन की मर्यादा कायम रखने की सिख देते हुए कहा किसी भी विषय पर वाद -विवाद ,चर्चा व उसके बाद निर्णय होना चाहिए ।
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल का वचन……..
नरेश बंसल ने कहा कि वह नव दायित्व को पूरी निष्ठा व इमानदारी से निर्वाहन करेंगे,राज्य व देश हित मे कार्य करेंगे।
उनका मंत्र सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास होगा।
वह राज्य और केंद्र सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे व उत्तराखंड राज्य मे विकास कैसे हो,केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदेश को मिले यही उनका प्रयास होगा।
उन्होंने कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वह उस पर खरा उतरेगे ।