देहरादून(अरुण शर्मा)। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने cm त्रिवेंद्र रावत की एक बार फिर तारीफ की।
हरदा ने कुम्भ मेले को समय पर कराए जाने के फैसले को सही बताया है।
हरदा ने इस तारीफ के बहाने त्रिवेंद्र सरकार पर चारधाम यात्रा को न खोले जाने पर भी निराशा जताई है।
उन्होंने सरकार के इस ओर कोई कदम न उठाए जाने को सही नही बताया है ।
एक बार फिर हरदा का उपवास……
हरीश रावत एक बार फिर उपवास करने जा रहे है। इस बार वे प्रदेश में कोरोना के चलते उपजे आर्थिकी के कमजोर हालात को लेकर उपवास करंगे।
हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता के निर्णय के समर्थन में उपवास पर रखेंगे हरीश रावत
लॉकडाउन में आर्थिकी संकट से गुजर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने उपवास का लिया फैसला
रविवार को ही हरीश रावत ने योग करते हुए cm त्रिवेंद्र की एक एक फोटो शेयर करते हुए चुटकी ली थी।
उन्होंने अपनी इस पोस्ट पर रावत पूरे 5 साल की बात भी कही थी।
आपको बता दे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को संतों कर साथ हुई बैठक के बाद कुम्भ को समय से करने का फैसला लिया था।
जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसकी तारीफ करते हुए इस फैसले को सही बताया है।
हरीश रावत ने चारधाम यात्रा के सांकेतिक रूप से शुरू न कर पाने पर भी सवाल खड़े किए।
रावत ने कहा कि वे राज्य सरकार के चारधाम यात्रा को सांकेतिक रूप से शुरू न कर पाने पर फैसला न लिए जाने पर चकित है।
उन्होंने कहा की ‘परम्पराएं मजबूत की जाती है न कि कमजोर’