देहरादून(अरुण शर्मा)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निभाया अपना वादा।
उधमसिंह नगर के बाजपुर में भूमि पर मालिकाना हक की मांग की जा रही थी।
सी एम त्रिवेंद्र ने इन लोगों के लिए कुछ करने का वादा किया था।
अपना वादा किया हुआ उन्होंने निभाया और उन्हें मालिकाना हक दिया।
ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के आसपास लंबे समय से निवास कर रहे लगभग 8 हजार परिवारों को राहत दी गई है।
अब उन्हें वहां से बेदखल नहीं किया जाएगा ।
साथ ही उन्हें प्राप्त हक-हकूक और खेती-बाड़ी का अधिकार भी पूर्ववत जारी रहेगा।