सीएम त्रिवेंद्र के बाद मुख्यसचिव को भाए ये डीएम, काम पर बोले “वेल्डन”

सीएम त्रिवेंद्र के बाद मुख्यसचिव हुए इस डीएम के कायल।
नैनीताल(अरुण शर्मा)। सीएम त्रिवेंद्र रावत के बाद मुख्यसचिव को भी भा गए नैनीताल डीएम।
नैनीताल डीएम के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने डीएम सविन बंसल को कहा ‘वेलडन सविन’।
राविवार को मुख्यसचिव ओमप्रकाश नैनीताल के दौरे पर थे जंहा उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया।
खास खबर-ऐसे ही थोड़े आईएएस दीपक रावत के कायल है लोग,देखिए इस बार उनका खास जलवा
नैनीताल स्थित जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में महिलाओं द्वारा निर्मित किये गये एपण, सहित अनेक योजनाओं का जायजा कलैक्ट्रेट एवं जिलाधिकारी आवास पर की गयी।
आकर्षक वाॅल पेंटिंग का अवलोकन किया। जिलाधिकारी के जन उपयोगी एवं विकास के कार्यों की मुख्य सचिव द्वारा जमकर तारीफ की गयी।
ओमप्रकाश ने कहा सविन वैल्डन। वाकई में जन साधारण के प्रति आपका समर्पण एवं विकास कार्य निःसन्देह प्रशंसनीय है।

डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में आजीविका संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं निर्बल वर्ग की गरीब महिलाओं के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य
एवं लाभ दिये जाने के लिए तथा स्थानीय उत्पादों को आसानी से ग्राहकों तक पहुॅचाने के साथ ही कुमाऊॅनी व्यंजनों एवं उत्पादो को बढ़ावा देने के उद्देश्य
से राजकीय एवं सामुदायिक स्थानों पर छः नए माॅर्डन हिलंास किचन तथा जनपद के पन्द्रह प्रमुख पर्यटक स्थलों पर हिलांस आउटलेट संचालित किये गये है।
इनके माध्यम से महिला स्वंय सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण और
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु राजकीय एवं सामुदायिक स्थानों पर छः नए माॅर्डन हिलांस किचन एवं
कैन्टीन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। हिलांस ब्राण्ड के तहत आजीविका संवर्धन हेतु पन्द्रह प्रमुख पर्यटक स्थलों पर हिलांस आउटलेट के माध्यम से ग्रामीण उत्पादो के विपणन की व्यवस्था हुई है।
इससे ग्रामीण एवं निर्बल वर्ग की गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में संगठित कर उनका क्षमता विकास कर महिलाऐं आत्म निर्भर बनी हैं।
बंसल ने मुख्य सचिव को हाईटेक जनसुविधाओं के विकास के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि
सामुदायिक एवं पर्यटक स्थलों पर आकर्षक व आधुनिक जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए ईको-फ्रेण्डली
एवं स्वच्छ आन्तरिक पर्यावरणयुक्त, दिव्यांगजनों हेतु सुविधाजनक संरचनायुक्त चार से छः सीटर 12 जन सुविधा केन्द्रों (शौचालयों) का निर्माण किया जा रहा है।
जिनकी देख-रेख एवं संचालन हेतु हर समय केयर टेकर की उपलब्धता रहेगी। सीएम त्रिवेंद्र के बाद मुख्यसचिव
बंसल ने बताया कि कुमाऊॅ की कला एवं संस्कृति के विकास तथा स्थानीय लोक कलाकारों व उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए नैनीताल में आकर्षक ओपन एयर थिएटर के रूप में बीएम साह ओपन एयर थिएटर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नाट्य मंच के माध्यम से स्थानीय लोक कला, संस्कृति एवं लोक संगीत से रूबरू होने का अवसर मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगो एवं पर्यटकों को स्वस्थ मनोरंजन भी उपलब्ध होगा।
One thought on “सीएम त्रिवेंद्र के बाद मुख्यसचिव को भाए ये डीएम, काम पर बोले “वेल्डन””