देहरादून(अरुण शर्मा)। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगा दी है।
जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत मिली है।
जस्टिस अशोक भूषण की कोर्ट में आज मामले की सुनवाई के बाद आदेश जारी किया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा हाई कोर्ट का फैसले पर टिपण्णी करते हुए कहा कि यह फैसला चौंकाने वाला है।
जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। चार हफ्ते में जवाब म़ागा है।
पत्रकारों के ख़िलाफ़ रद्द किए मुकदमें पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देने से किया इनकार।
कोर्ट की टिपण्णी……
“ऐसा आदेश कैसे पारित हो सकता है? मुख्यमंत्री मामले में पक्ष ही नहीं थे। उनके खिलाफ जांच की कोई मांग भी नहीं थी। यह हैरान करने वाला आदेश है।
सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई जाती है। सभी पक्षों को नोटिस। 4 हफ्ते में जवाब दें”….