हरिद्वार (विकास चौहान)। 2 अक्टूबर 1994 को यूपी के मुज्जफरनगर में हुए रामपुर तिराहा काण्ड की बरषि पर हरिद्वार के राज्य आंदोलनकारियों ने यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया। आंदोलनकारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर आज के दिन को काला दिवस (Black Day) के रूप में मनाया।
हरिद्वार के प्रेमनगर घाट पर दीपदान कर इस काण्ड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की आत्मशांति की कामना की। इस दौरान चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडेय ने कहा कि आज के दिन मुज्जफरनगर के रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के साथ अमानवीय व्यव्हार किया गया था , निहथे लोगो पर गोलियां चलाई गई थी। इतने दिन बीत जाने पर भी आज तक दोषियों को सजा नहीं मिलने से राज्य आंदोलनकारियों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक इस काण्ड के दोषियों को सजा नहीं मिलती तब तक वो संघर्ष करते रहेंगे।
