देहरादून(अरुण शर्मा)। राज्य सभा जाएंगे नरेश बंसल।
बीजेपी ने नरेश बंसल को अपना राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है।
सोमवार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 8 ओर एक उत्तराखंड की राज्य सभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।
केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तराखंड की इस राज्य सभा सीट के लिए नरेश बंसल का नाम फाइनल किया है।
इससे यह साफ हो गया है कि नरेश बंसल ही राज्य सभा जाएंगे।
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से नरेश बंसल का राज्य सभा जाना तय है।
कांग्रेस ने पहले ही इस सीट पर अपना प्रत्याशी न उतारने का ऐलान किया हुआ है।