देहरादून(पंकज पाराशर)। आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने विधायको का रिपोर्टकार्ड तैयार कराएगी।
इसी रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव में टिकट दिया जाएगा। यह कहना है उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का।
भगत ने विधायको को मोदी का सहारा न लेने की हिदायत भी दी।
भगत ने कहा कि मोदी के सहारे हम सभी है लेकिन हर छोटी-बड़ी चीज के लिए मोदी के नाम का प्रयोग करना सही नही है।
बंशीधर भगत ने कहा कि विधयकों को अपने क्षेत्र में जाकर काम दिखाना होगा।
उन्होंने बताया कि इसी काम के आधार पर उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा।
जो रिपोर्ट कार्ड में सही पाया गया उसे ही टिकट दिया जाएगा।