हरिद्वार(कमल खड़का)। संघ के ये स्कूल हो रहे है डिजिटल और ग्लोबल,जिसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। पृथ्वीकुल हरिद्वार द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर रानीपुर हरिद्वार मे कम्प्यूटर प्रशिक्षण वर्ग vedic education modern times का आयोजन किया गया जिसमे गढ़वाल सम्भाग के 7 जिलों से 26 स्कूलो के 40 प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया जिसमे विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरो को डिजिटल करने के सम्बंधित सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी गयी
खास खबर—उत्तराखंड में कर्मचारीयों के हल्ला बोल पर सरकार सख्त,कर्मचारीयों को मिल रहा समर्थन
साथ ही विद्यालयों को कैसे आकृषक बनाया जाय व कम संसाधनों से विद्यालय को अधिक सुसज्जित कैसे किया जाय शिशुओं को दो से अधिक भाषाओ की जानकारी हेतु शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई और विद्यालयो को ग्लोबल global school बनाने के लिए अनेक सूत्रों पर मंथन किया पृथ्वीकुल प्रमुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक अनेक पहलुओं पर प्रशिक्षाथिरिओ को प्रशिक्षण देते हुए डिजिटल की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी
सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य राम प्रकाश सिंह ने कहा की आज का समय तकनीक का युग है और तकनीक और संस्कृति का सामजस्य बना कर विधार्थीयों को शिक्षा देना बहुत ही अच्छा सुझाव है उन्होने वेदिक शिक्षा मॉडर्न टाइम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से इस थीम पर काम किया जा रहा है वह अपने आप में कारगर साबित होगी।