CTET-2021 Answer Key जारी,आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको करना होगा ये काम
CTET-2021 Answer Key हुई जारी,आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको करना होगा ये काम
डेस्क समाचार। CTET-2021 सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसर सी जारी कर दी गयी हैं। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठे थे वे अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैडिडेट सीधे https://www.cbse.gov.in/
CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 31 जनवरी को आयोजित किया था।
गत वर्ष की बात की जाए तो कैंडिडेटस ने एक हजार रुपये का शुल्क जमा करा कर आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी।
हालांकि इस बारे में सीबीएसई का कहना यही है कि ग्रेडेड उत्तर पुस्तिकाओं की जांच सावधानीपूर्वक की जाती हैं।
बोर्ड ने निराकरण के नियमों पर कहा है कि सीबीएसई परीक्षा के नियम के अनुसार रिजल्ट घोषित होने की तारीख से दो महीने तक OMR उत्तर पुस्तिका सहित CTET के रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा।
Answer Key पर ऐसे उठा सकते हैं अपत्ति
अभ्यर्थी को आंसर की पर आपत्ति करने के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को 500 प्रति OMR का भुगतान करके गणना पत्रक के साथ अपनी OMR शीट की फोटोकॉपी के लिए CBSE से अनुरोध कर सकते हैं।
CBSE बोर्ड उम्मीदवारों को आंसर की पर अपत्तियां उठाने की अनुमति भी दे सकता है।
CTET Answer Key चेकिंग
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आप CTET Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आप CTET 2021 आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद Captcha में दी गयी सेफ्टी पिन दर्ज करे आप CTET Answer Key 2021 सबमिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
One thought on “CTET-2021 Answer Key जारी,आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको करना होगा ये काम”