हर की पौड़ी के मंदिर बेच दिए लाखों में,माँ बेटे की के खिलाफ पुलिस में शिकायत

हर की पौड़ी के मंदिर बेच दिए लाखों में,माँ बेटे की के खिलाफ पुलिस में शिकायत
हरिद्वार(अरुण शर्मा)। हर की पौड़ी पर बेच दिया मंदिर औऱ ट्रस्ट की संपत्ति।
हरिद्वार कोतवाली में ट्रस्ट के सचिव ने मा ओर बेटे पर फर्जी तरीके से हर की पौड़ी के मंदिर सहित कई संपत्ति ग़लत तरीके से बेचने के आरोप लगाया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि भूपतवाला के रहने वाले विशाल ने कोतवाली हरिद्वार में माँ और बेटे के खिलाफ तहरीर देकर मा बेटे पर आरोप लगाया है।
विशाल ने अपनी शिकायत में बताया कि कोरा देवी ने 1980 में अपनी वसीयत में महंत रघुवंशपुरी कौरा देवी ट्रस्ट बनाया था।
विशाल के अनुसार जो अभी भी काम कर रहा है।
पुलिस में दी गई तहरीर में विशाल ने बताया कि मोहित उर्फ प्रसन्न ऒर उसकी माँ ने अपने को ट्रस्ट के मालिक बता कर ट्रस्ट की संपत्ति बेच दी।
इसमे उन्होंने हर की पौड़ी के मंदिर और संपत्ति गलत तरीके से बेच दी।

विशाल ने बताया कि माँ और बेटे ने फर्जी तरीके से हर की पौड़ी के मंदिर को लाखों रुपए में बेच दिया।
विशाल ने हर पौड़ी के मंदिर के साथ साथ उत्तरी हरिद्वार में जमीन बेचे जाने का भी आरोप लगया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,जिससे हरिद्वार के कई प्रोपर्टी डीलरों की भी नींद उड़ी हुई है।
One thought on “हर की पौड़ी के मंदिर बेच दिए लाखों में,माँ बेटे की के खिलाफ पुलिस में शिकायत”