राम मन्दिर निर्माण को इस संत ने बड़े मठाधीशों को दिखाया आईना, दिया एक करोड़

राम मन्दिर निर्माण को फक्कड़ संत ने दिखाया बड़े मठाधीशों को आइना,दिया एक करोड़
ऋषिकेश(अरुण शर्मा)। राम मंदिर निर्माण को दिए एक करोड़ की राशि।
एक करोड़ का अमाउंट सुनकर अंदाजा लगाया जा रहा होगा कि किसी बड़े उद्योगपति ने यह राशि दी होगी।
खास खबर-उत्तराखंड में किसानो के लिए त्रिवेंद्र सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम
लेकिन आश्चर्य यह जान कर आपको होगा कि यह राशि देना वाला कोई और नही एक संत है।
पिछले 60 सालों से गुफा में रहकर अपनी साधना करने वाले बाबा शंकर दास ने यह पैसा एक एक पाई कर जोड़ा है।
यही नही बाबा के बारे में जितना जानो उतना ही कम है,बाबा स्वयं बताते है कि राम मंदिर को लेकर उन्होंने तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव को खत लिखा था।
1990 में लिखे इस खत में बाबा ने तीन दिन के भीतर राम मंदिर का मसला निपटाने के दावा किया था।
जिसके बाद सीबीआई की टीम उनसे इसके डॉयचे का राज जानने पहुंची थी।
भाजपा नेता भी पहुंचे बाबा के पास……
राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये किये दान शहर में खबर फैलते ही लोग हैरान हो गए।
बाबा को देखने के लिए उत्सुक होने लगे जब यह खबर यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी को मिली।
वो भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ साधू बाबा से मिलने पहुंची और उनका धन्यवाद किया।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में 60 सालों से गुफा में रहने वाले एक 83 वर्ष के संत शंकर दास बाबते है कि 1990 से बाबा थोडा थोडा धन अर्जित कर रहे थे।
उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि जबतक वह जीवित है अपने सामने ही राम मंदिर का निर्माण होना देखना चाहते हैं।
और राम मंदिर का कार्य भी मेरे देखते देखते पूर्ण हो जाये ऐंसी उनकी इच्छा है।
बैंक वाले भी हुए हैरान
साधू बाबा के पास जब बैंक वालों ने एक करोड़ का चेक देखा तो वह हैरान रह गए।
जब उन्होंने बाबा स्वामी शंकर दास का अकाउंट चेक किया तो इस बात की पुष्टि हुई कि वाकई चेक सही है।
इसके बाद आरएसएस के पदाधिकारी बुलाए गए ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके।
ऋषिकेश के आरएसएस प्रमुख सुदामा सिंघल ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली हम फौरन बैंक पहुंचे।
स्वामी सीधे पैसा दान नहीं कर सकते इसलिए यह चेक हमें दिया गया और हमने उन्हें रसीद दे दी।
अब बैंक मैनेजर ने ट्रस्ट के अकाउंट में चेक जमा कर दिए है
One thought on “राम मन्दिर निर्माण को इस संत ने बड़े मठाधीशों को दिखाया आईना, दिया एक करोड़”