NSG की टीम की तैनाती को लेकर NSG कमांडर और आई जी कुंभ के बीच चर्चा।
हरिद्वार(अरुण शर्मा)। हरिद्वार कुंभ मेले में NSG की टीम तैनात की जाएगी।
NSG की दो टीमो को हरिद्वार कुंभ मेले में तैनाती को लेकर जरूरी कारवाही पूरी कर ली गई है।
पढ़े खास खबर-बर्ड फ्लू को लेकर हरिद्वार कुंभ में क्या खास है तैयारी
शनिवार को NSG की टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने आई जी कुंभ संजय गुंज्याल से मिलकर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि NSG की पहली टीम फरवरी में तो दूसरी टीम मार्च में हरिद्वार कुंभ में पहुँच जाएगी।
कुम्भ मेला में नियुक्त होने वाली N.S.G. (राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड) के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला से उनके कार्यालय में भेंट की।

भेंट के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुम्भ मेला हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान कुम्भ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, एन्टी टेरेरिस्ट कार्यवाही करने एवम अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श हुआ।
NSG की दो टीमें कुम्भ मेले के दौरान तैनात रहेंगी, पहली टीम माह फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुम्भ मेले में अपना आगमन करा लेगी।
चर्चा में N.S.G. के टीम कमांडर मुकुल चौधरी, टीम कमांडर राजिथ पी, भीम सिंह R-II/CD मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला सम्मिलित हुए।
आपको बता दे कि हरिद्वार कुंभ हमेशा से ही एक संवेदनशील मेला रहा है।
शायद यही वजह है कि कुंभ मेला पुलिस सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नही है।
आई जी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह बहुत जरूरी हो जाता है।
क्योंकि हरिद्वार कुंभ में देश और दुनिया से लोग पहुंचते है जिसको देखते हुए NSG की टीम की तैनाती आवश्यक है।
हालांकि कोरोना के इस संक्रमण काल मे आयोजित होने वाले कुंभ में GANGA स्नान को लेकर लोगों की अनुमानित संख्या पर भी अभी संशय बना हुआ है।
वावजूद इसके KUMBH MELA POLICE किसी भी तरह की कोई ढील देने के मूड में नही है।