हरिद्वार कुम्भ मेला पुलिस का ट्रायल मकर संक्रांति गंगा स्नान रहा सफल
हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार कुम्भ का ट्रायल माना जाने वाला मकर संक्रांति का स्नान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया।
गुरुवार को मकर संक्रांति के स्नान गंगा स्नान के लिए सुबह ही लोग हर की पौड़ी पहुँच गए थे।

मकर संक्रांति के स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर लगना शुरू हो गया था।
भीषण सर्दी होने के बावजूद भी लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे।
खास खबर-हरिद्वार कुम्भ की तैयारियों से नाराज नैनीताल हाइकोर्ट में इस दिन होगी अधिकारी की पेशी
मकर संक्रांति पर माना जाता है कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाता है।
इस दिन गंगा स्नान करने से कई यज्ञ करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
गंगा स्नान कर तिल मिठाई और वस्त्र आदि दान करने से पुण्य लाभ होता है।
मकर संक्रांति स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
कुंभ मेला पुलिस और प्रशासन इसे कुंभ मेले के ट्रायल के रूप में देख रहा था।
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग डेढ़ हजार की संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी, एटीएस, एसएसबी, सीआरपीएफ जैसी सुरक्षा एजेंसी भी तैनात की गई थी।
मेला क्षेत्र को 7 ज़ोन और 20 सेक्टर में बांटा गया था।
आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
अभी तक ढाई लाख से अधिक लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। हरिद्वार बॉर्डर से 9 हजार से अधिक वाहन प्रवेश कर चुके हैं।
पार्किंग फुल होने पर डायवर्जन की व्यवस्था की जा रही है।