महाकुंभ में गंगा स्नान पर महिलाओं को नहीं होगी अपने बच्चों की चिंता,सहायता केंद्र करेगा मदद

महाकुंभ में गंगा स्नान में महिलाओं को नही होगी अपने बच्चों की चिंता,सहायता केंद्र करेगा आपकी मदद
हरिद्वार(अरुण शर्मा)। हरिद्वार कुम्भ में छोटे बच्चों को लेकर गंगा स्नान करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर।
निश्चिंत होकर ये महिलाएंकर सकेगी गंगा स्नान, महिला एवं बच्चा सहायता केंद्र करेगा आपकी मदद।
खास खबर-फायर सीजन अभी शुरू भी नही हुआ कि उत्तराखंड में आग लगने की घटनाओं ने पकड़ा जोर
चाइल्ड फ्रैण्डली, जीरो चाइल्ड मिसिंग, जीरो चाइल्ड लेबर, महिला फ्रेण्डली अवधारणा से गठित इस केंद्र का कुम्भ में प्रयोग होगा।
इसके अतिरिक्त इस केंद्र में कई भाषाओं के स्वयं सेवकभी होंगे जो अन्य राज्य से आने वाली महिलाओं की मदद करेंगे।
इसके स्थान के लिए महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम समन्वयक ने मेला अधिजारी दीपक रावत से मुलाकात की।
महाकुम्भ मेले में बच्चों व महिलाओं की सहायता के लिये एक सहायता केन्द्र स्थापित करने हेतु स्थान उपलब्ध कराने की मांग की।
अधिकारियों ने मेलाधिकारी को जानकारी दी कि इस सहायता केन्द की प्रमुख अवधारणा-ं चाइल्ड फ्रैण्डली, जीरो चाइल्ड मिसिंग, जीरो चाइल्ड लेबर, महिला फ्रेण्डली आदि है।
इस केन्द्र में छह वर्ष तक के बच्चों एवं महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था रहेगी, जिसमें अगर कोई महिला गंगा जी में स्नान करना चाहती है।
तो वह अपने छह साल तक के बच्चे को इस केन्द्र में रखकर महाकुम्भ में स्नान कर सकती हैं।
तथा उनके बच्चे की पूरी देख-रेख व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था इस केन्द्र की होगी।
इसके अतिरिक्त इस केन्द्र में कई भाषाओं-कन्नड़, मलयालम, गुजराती आदि को जानने वाले स्वयं सेवक भी होंगे।
जो इन क्षेत्रों से आने वाले बच्चों व महिलाओं से उनकी भाषा में ही बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
मेलाधिकारी ने इस योजना की प्रशंसा की तथा अधिकारियों को केन्द्र स्थापित करने हेतु स्थान तथा फर्नीचर आदि की सुविधायें उपलब्ध कराने का पूरा भरोसा दिलाया।
I’m extremely inspired together with your writing abilities as well as with the structure in your blog.
Is this a paid subject or did you customize it your self? Either
way keep up the nice high quality writing, it’s rare to look a nice blog
like this one these days..
Hi, just wanted to say, I loved this blog post.
It was practical. Keep on posting!
Feel free to surf to my homepage – best CBD for dogs