हरिद्वार( विकास चौहान)। गंगनहर (Gangahar) की साफ सफाई के लिए हर साल दशहरे के दिन होने वाली वार्षिक बंदी का विरोध होना शुरू हो गया है। हरिद्वार के सामाजिक संगठन तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के सदस्यों ने बिरला घाट पर बैठक का वार्षिक गंगनहर (Gangahar) बंदी को जन भावनाओं के खिलाफ बताया।
खास खबर :— Court से फरार आरोपी, Rajaji Tiger Reserve के जंगलों से गिरफ्तार
तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष व पूर्व हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि त्यौहार के सीजन में वार्षिक गँगा बंदी से स्थानीय लोगो और श्रद्धालुओं की भावनाओं की ठेस पहुँचती है इसलिए गँगा को दीवाली और दशहरे के बाद बंद कर साफ किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी माँग की है कि त्योहारी सीजन में गँगा बंदी न कि जाए। उन्होंने सरकार चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी माँग को पूरा नही किया तो पहले भी आंदोलन हुए है और अब भी वे आंदोलन करेंगे और साथ ही जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण मे भी जाएंगे।