देहरादून(अरुण शर्मा)। 2013 की केदारनाथ आपदा के नर कंकालों की तलाश फिर से शुरू की गई है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा इसके लिए 10 टीमो का गठन किया गया है।
ये टीम गूगल मैप के जरिये संभावित रास्तों पर नर कंकालो की तलाश करेंगे।
एक टीम में 1 उप निरीक्षक, 2 कॉन्स्टेबल ओर 2 एस डी आर एफ के जवान शामिल होंगे।
पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह ने टीम को ब्रीफ कर सोनप्रयाग से रवाना
इन इलाकों में चलेगा सर्च ऑपरेशन
1. गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ एवं वर्तमान में उपयोग में लाये जा रहे मार्ग के आस-पास का क्षेत्र,
2. गौरीकुण्ड से गोऊंमुखड़ा, 3.
गौरीकुण्ड से मुनकटिया का ऊपरी क्षेत्र होते हुए सोनप्रयाग,
4. त्रियुगीनारायण से गरूड़चट्टी होते हुए केदारनाथ,
5. कालीमठ से चौमासी होते हए रामबाड़ा,
6. जंगलचट्टी का ऊपरी क्षेत्र,
7. रामबाड़ा का ऊपरी क्षेत्र,
8. श्री केदारनाथ बेस कैम्प का ऊपरी क्षेत्र व श्री केदारनाथ मन्दिर के आसपास का क्षेत्र,
9. श्री केदारनाथ से चौराबाड़ी एवं आसपास का क्षेत्र,
10. श्री केदारनाथ से वासुकिताल।
पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह ने श्री केदारनाथ में डेरा डाल दिया है।
आज से प्रारम्भ हुए अब तक के अभियान में कोई नरकंकाल इत्यादि बरामद नहीं हुआ है।