चमोली(अरुण शर्मा)। भगवान बद्रीनाथ ओर केदारनाथ के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान हो गया है।
बदरीनाथ के कपाट 19 नवम्बर 2020 शाम 3 बजकर 35 मिनट पर होंगे।
जबकि भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 16 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे बंद होंगे।
भैया दूज के ही दिन केदारनाथ के साथ साथ यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद किये जायेंगे।
विजयादशमी पर बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि घोषित की जाती है।
रविवार को रावल ईश्वरप्रदास नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति मेंं तिथि घोषित की गई है।
जबकि गोवर्धन पूजा के दिन गंगोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 15 मई को ब्रह्म मुहूर्त में खोले गए थे।
इतिहास में पहली बार इस मौके पर केवल 11 ही लोग ही शामिल हुए।
जबकि इस दौरान कोरोना लॉकडाउन की वजह से धाम में अन्य श्रद्धालु मौजूद नहीं थे।
इसी तरह से बाबा केदारनाथ ओर गंगौत्री व यमनोत्री के कपाट खुलने पर श्रद्धालु नही पहुंच पाए।