बाबा गिरवर नाथ घाम विशाल भंडारे में जुटे भक्त, किया प्रसाद ग्रहण

बाबा गिरवर नाथ घाम विशाल भंडारे में जुटे भक्त, किया प्रसाद ग्रहण
राजस्थान(कमल खड़का)। राजस्थान अलवर जिले के रामगढ़ तहसील ग्राम कारोली खालसा में मन्दिर बाबा गिरवर नाथ घाम पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा।
हर साल की तरह 10 फरवरी दिन बुधवार को पृथ्वी नाथ महाराज का विशाल भण्डारा होता है।
खास खबर-चमोली आपदा में इस टनल में फंसे है 35 लोग,देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू
यूं तो साल में कई प्रोग्राम का आयोजन किया जाता हैं पर फरवरी माह का भण्डारा व मई माह का भण्डारा विशेष रूप से किया जाता है।
आपको बताते चलें कि फरवरी मैं होने वाले भंडारे के बारे में बाबा नन्दलाल महाराज 1 जनवरी के दिन से बिना कुछ खाय 40 दिन तक का चिलिया करते हैं।
भगवान शिव का ध्यान में रहते हैं चिलिया पूरा होने पर भगवान को भोग प्रसाद लगाकर भण्डारा करवाने के बाद खुद अन्न ग्रहण करते हैं।
अपने गुरु को देख उनके कई सेवक एक समय ही खाना खाते है महिलाएं पुरुष और तो और बच्चे भी पीछे नहीं है।

दो दिनों से रामायण पाठ करने के बाद भजन कीर्तन करते हुए हवन यज्ञ करने के बाद सुबह मंदिर में भगवान को भोग लगाकर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रष्टहरिद्वार की पूरी टीम ने भंडारे मैं सेवा की कमल खड़का ने कहा कि 1200 लोगो से ज्यादा लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया
One thought on “बाबा गिरवर नाथ घाम विशाल भंडारे में जुटे भक्त, किया प्रसाद ग्रहण”