बाबा नन्दलाल महाराज का सेवको ने किया स्वागत
अपने एक सप्ताह पंजाब के प्रवास पर है बाबा नंदलाल महाराज
पटियाला(कमल खड़का)।बाबा नन्दलाल महाराज का उनके सेवको ने फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया।
बाबा नन्दलाल महाराज अपने सेवको से मिलने के लिए हरयु खुर्द पंजाब के पटियाला शहर पहुंचे थे।

बाबा नन्दलाल महाराज के आने की सूचना पाकर आसपास के कई गांव के लोग फूल माला व फूल लेकर पहुंच गए।
जिसके बाद उनका फूल बरसाकर व रुपयों का माला पहनाकर भव्यता संग उनका स्वागत किया गया।
बाबा नन्दलाल महाराज अगले एकप्ताह भर से पंजाब के अलग अलग इलका ओ में प्रवास करएंगे।
बाबा जालन्धर, व्यास, पटियाला, नाभा,सरदूलगढ़ हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र अपने सेवको के घर मिलने पहुंच दर्शन देंगे।
यह भी पढ़े-सुरेश भट्ट बीजेपी उत्तराखंड के नए प्रदेश महामंत्री
जिसके बाद अगले सप्ताह अपने सेकड़ो अनेको भक्त सेवको से मिलकर हरिद्वार लौटेंगे।
बाबा नंदलाल महाराज के आने की सूचना पाकर आसपास के गॉंव के लोग खासे उत्साहित दिखाई दिए।
ढोल नगाड़ों बाजा गाजा के साथ साथ सेकड़ो सेवकों, सेविका,नाच गाना भजन गाते हुए बाबा के दर्शन को पहुंचे।
बम बम भोले जय शिव शंकर के जय कारा लगाते हुए अपने गुरू महाराज का सभी ने आशीर्वाद लिया।